पटना:आईएएस अधिकारी आनंद किशोर अगले तीन साल तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। 25 सितंबर 2023 के प्रभाव से अगले तीन साल तक के लिए चेयरमैन की कुर्सी पर तैनात रहेंगे। साथ ही आईएएस आनंद किशोर बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान एवं प्रशिक्षण बोर्ड पटना के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी का भी चार्ज मे रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान एवं प्रशिक्षण बोर्ड पटना का वित्तीय अधिकार भी दिया गया है।
आनंद किशोर का कार्यकाल 24 सितंबर 2023 को खत्म हो रहा था। बिहार सरकार ने जिसे अगले तीन साल का एक्सटेंशन दिया है। आईएएस अधिकारी आनंद किशोर आईएएस 1996 बैंच के अधिकारी हैं। आनंद किशोर की पोस्टिंग 23 सितंबर 2020 को की गई थी। आनंद किशोर की पोस्टिंग तब की गई थी, जब बिहार परीक्षा समिति मे काफी उतार चढ़ाव हुए थे। यह पहला मौका था जब किसी आईएएस को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।
बिहार मे दसवीं की परीक्षा में भारी अनियमितता की शिकायत मिली थी। परीक्षा समिति के अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप भी लगे थे। बिहार टॉपर घोटाला भी सामने आई थी। काफी किरकिरी के बाद बिहार सरकार ने आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को परीक्षा समिति की कुर्सी सौंपी थी। तब से आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पर बने हुए हैं।