बिहार में एसआईआर के तहत मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर आपत्तियां देखने को मिली हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक 2,27,636 मतदाताओं ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में प्रविष्टियों पर आपत्तियां और दावे दर्ज किए हैं। इनमें से 29,872 आवेदन नए नाम जोड़ने के लिए और 1,97,764 आवेदन मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए दिए गए हैं।इस साल 13 लाख नए नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे. आयोग ने यह भी बताया कि पिछले 7 दिनों में इससे जुड़े 61,248 आवेदन निपटाए गए हैं।