आज राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम सुहाना बना रहेगा। 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। इसके साथ ही शेखपुरा, नवादा और जमुई के लिए हेवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी 38 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है ।
पूरे प्रदेश में अब तक 295.5 एमएम ही बारिश हुई है, जबकि अब तक 545.5 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी। ऐसे में बिहार में इस बार 250 एमएम और 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।मौसम विभाग के अनुसार आज से 9 अगस्त तक उत्तर बिहार में मानसून मेहरबान रहेगा। इस दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मानसून ट्रफ रेखा भटिंडा, हरदोई, उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के आसपास स्थित निम्न दबाव के क्षेत्र शांति निकेतन और मिजोरम से होकर बांग्लादेश तक प्रभावी है। इसके प्रभाव से 6 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक उत्तर बिहार में सभी जगह पर भारी बारिश और अति भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है।
मुख्यमंत्री ने कल शनिवार को कम बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों को किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीकली बैठक हो रही है। कम बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।