पटना के परसा बाजार स्थित सोता चक गांव में शुक्रवार देर रात पोते ने अपने दादा को गोली मार दी। घायल हालत में दादा को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। परसों थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना 3 बीघा जमीन को लेकर आपसी विवाद हुआ है।
घटना के बारे में बताया जा रहा कि सकरैचा पंचायत के मुखिया और उनके परिवार के बीच कई महीनों से जमीन का विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि जगनारायण राय 67 वर्ष का कोई भी औलाद नहीं है। ग्रामीणों का मानना है कि उनके पास 3 बीघा जमीन है। परिवार के कुछ लोग और उनके पोता अपने दादा जगनारायण राय से बार-बार उस जमीन को अपने नाम रजिस्ट्री कराने का दवा डाला था। इसी बात को लेकर शुक्रवार की देर रात घर में आपसी विवाद शुरू हो गई।
इस विवाद के बीच पोता सुधीर राय ने अपने दादा पर गोली चला दी। गोली दादा के हाथ में लगी और वह घायल हो गए। घटना के बाद पोता सुधीर कुमार गांव छोड़कर फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल दादा जगनारायण राय को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
घटना के बाद पर थाना प्रभारी ने बताया कि जगनारायण राय को उनके पुत्र सुधीर कुमार ने गोली मारकर घायल कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक परिवार के किसी सदस्यों के द्वारा इस घटना की लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। परसा थाना प्रभारी संजीव महुआर ने बताया कि पुलिस उनके घर पर जाकर छानबीन कर रही है। पुलिस का यह मानना है कि घटना के बाद घर के सभी पुरुष गांव छोड़कर फरार हैं।