पटना :बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश के कारण गंगा, गंडक बागमती नदियां उफान पर हैं। पटना में भी गंगा का जलस्तर बढ़ा है। निचले इलाके में पानी घुसने से प्रशासन अलर्ट मोड में है। पटना के गंगा किनारे के इलाकों में खेतों में पानी घुस गया है। इन खेतों में झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोग अब गंगा पाथ वे के सटे तटबंध पर शिफ्ट कर गए हैं।
ये लोग यहीं पर प्लास्टिक की झोपड़ी बनाकर रहने का जुगाड़ बना रहे हैं। इन लोगों की सरकार से मांग है कि इनके भोजन और मवेशियों के लिए खाने पीने का इंतजाम किया जाए।
वही मौके पर मौजूद पीड़ित किसान गौरी शंकर के मुताबिक गंगा नदी का पानी खेतों में घुसने से कई समस्याएं हो रही हैं। खाने पीने के भी अब लाले पड़ रहे हैं। वहीं एक महिला ने सरकार से मांग की है कि रहने और खाने की दिक्कत तो हो ही रही है। मवेशियों को भी खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन उससे भी बड़ी दिक्कत यह है कि बारिश तो वो और उनके मवेशी अब कहां जाएंगे।
यही हाल बिंद टोली इलाके का भी है। इस इलाके में भी गंगा का पानी आने की वजह से यहां के लोगों ने भी गंगा पाथ वे के किनारे तंबू लगाकर रह रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों को सरकार से जल्दी से जल्द मदद की आस है।