पटना: लालू यादव और सीएम नीतीश की मुलाकात पर मंत्री संजय झा ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार में लगातार मुलाकात हो रही है। ये शुभ संकेत है। सभी चीजें ट्रैक पर चल रही हैं। दरभंगा एम्स मामले पर मंत्री संजय झा ने कहा कि अब बीजेपी के लोग बोल रहे हैं कि वहीं बनना चाहिए। दरभंगा में एम्स बनाने को नीतीश कुमार ने तय कर लिया है। 300 करोड़ मिट्टी भरने को कैबिनेट से पास किया गया है।
खानकहा मौजूबिया फुलवारी शरीफ में नीतीश के लिए पीएम बनने की दुआ पर मंत्री संजय झा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है। नीतीश कुमार का इतना लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है। बिहार जैसे स्टेट को चलाने का अनुभव है।
नीतीश कुमार ने बार-बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर मना किया है। इंडिया एलाइंस को बनाने का पूरे देशभर के नेताओं को एकजुट किया तो वह हैं। नीतीश कुमार का प्रयास है कि 2024 में इंडिया एलाइंस एकजुट होकर चुनाव लड़े।
मंत्री संजय झा ने कहा है कि सोच-समझकर बोलना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि समाज के किसी वर्ग को तकलीफ नहीं पहुंचे। उन्हें दुख नहीं हो।इसके साथ ही उन्होंने लालू-नीतीश की मुलाकात को लेकर कहा कि दोनों मिल रहे हैं मतलब शुभ संकेत हैं। सभी चीजें ट्रैक पर हैं। संजय झा ने कहा कि नीतीश में पीएम वाले सारे गुण हैं। उन्होंने जदयू कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए शुक्रवार की दोपहर ये बातें कही।
वहीं, ठाकुर-ब्राह्मण विवाद पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर एक जाति धर्म का सम्मान करते हैं। नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड देख लीजिए। नेताओं को ऐसी बात रखनी चाहिए, जिससे कोई धर्म के लोग आहत न हो।
संजय झा ने यह भी कहा है कि जब हम कोई बात रखते हैं तो इतना ध्यान रखना चाहिए कि समाज में कोई आहत नहीं हो। इतना ख्याल रखें कि किस बात को कोर्ट करना चाहिए तो कोई आहत न हो।