पटना:हाल ही में गोवा में आयोजित मिसेज इंडिया 2023 की प्रतियोगिता में बिहार की बेटी ने बाजी मार ली है। डॉ रोहिणी झा ने अंतिम दौर में विभिन्न देशों से आई महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। डॉ रोहिणी इससे पहले मिसेज बिहार भी रह चुकी हैं। वह पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर है।
मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम करने पर रोहिणी काफी खुश है। उन्होंने कहा कि जब आप किसी सपने को अपने अंदर दबा कर रखते हैं और आपको मौका मिल जाता है, उसे बाहर लाने का और उसमें अगर आप सफल हो जाते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है।
रोहिणी ने बताया कि मिसेज इंडिया के फाइनल राउंड में उनसे सवाल पूछा गया कि ‘अगर आपको इंटरनेशनल चांस मिलता है तो आप इंडिया के किस कल्चर को प्रमोट करना चाहेंगी?’ इस सवाल के जवाब पर रोहिणी ने कहा कि वह बिहार के कल्चर को प्रमोट करना चाहेंगी। यहां पर अतिथि देवो भवः की भावना है। यहां की महिलाएं नेशन बिल्डिंग के लिए बहुत ही डेडीकेटेड हैं। वह अपने घर, अपने परिवारवाले, अपने देश के लिए व्रत रखती हैं। बिहार की महिला बहुत प्रोग्रेसिव है।
उन्होंने आगे कहा कि उनके मन में मॉडल बनने का सपना बहुत पहले से ही था लेकिन परिस्थिति, और जिम्मेदारी के दायरे के हिसाब से कभी ऐसा मौका नहीं मिल पाया। वह बिहार के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं और बिहार में मॉडलिंग को लेकर कभी वैसा एक्स्पोज़र मिला नहीं की वह इसे आगे बढ़ा पाए।