पटना : कोरोना की तरह अब डेंगू का वायरस भी चकमा दे रहा है। बुखार ठीक होने के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। प्लेटलेट्स भी तेजी से डाउन हो रहे हैं। लोगों को कमजोरी के कारण बुखार लगता है, लेकिन यह स्थिति वायरस के नए स्ट्रेन के कारण महसूस हो रहा है।डॉक्टर इसे डेंगू का साइलेंट सिम्टम मान रहे हैं, जो बुखार वाले डेंगू से अधिक खतरनाक है। पटना में ऐसे मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। मरीजों में बिना लक्षण के डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पटना के राजीव नगर के रहने वाले राजन (30) को दो दिन बुखार से परेशान थे। मेडिकल स्टोर से दवा ली, जिससे बुखार ठीक हो गया। लेकिन कमजोरी नहीं गई। डॉक्टर के पास पहुंचे तो डेंगू का कोई लक्षण नहीं था। इसके बावजूद डॉक्टर ने डेंगू की जांच कराई तो चौंकाने वाली रिपोर्ट आई। राजन को डेंगू का सेकेंड स्टेज था और प्लेटलेट्स भी कम होकर 60 हजार पहुंच गया था।
दुजारा की रहने वाली क्लास 12 की स्टूडेंट श्रुति कुमारी को कई दिनों से कमजोरी महसूस हो रही थी। परिजनों ने पास के एक डॉक्टर से सलाह ली। डॉक्टर ने लक्षण नहीं होने के कारण डेंगू की जांच नहीं कराई।बस सीबीसी और प्लेटलेट्स काउंट देखा। वह ठीक था, लेकिन वह बिना लक्षण वाला डेंगू का केस था। स्टूडेंट एक दिन स्कूल में गिर गई। बाद में जांच में पता चला कि वो डेंगू के सेकेंड स्टेज में थी।