पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बख्तियारपुर से लौटने के बाद अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंच गए। नीतीश कुमार के पार्टी दफ्तर पहुंचते ही नेताओं में हड़कंप मच गया। क्योंकि इसकी सूचना न तो जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष को थी और न ही कार्यालय प्रभारी को। सीएम दफ्तर के पीछे की तरफ गए और पार्टी कार्यालय में निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
इसके बाद सीएम नीतीश विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से चल रही बैठक में भी गए। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने राबड़ी आवास पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से करीब 5 मिनट तक मुलाकात की।
ये मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब सोमवार को नीतीश कैबिनेट की स्पेशल बैठक होनी है। कैबिनेट की बैठक ज्यादातर मंगलवार और शुक्रवार को होती है। ऐसे मे मुख्यमंत्री की तेजस्वी के साथ हुई बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
इन दिनों नीतीश कुमार अचानक से कभी जेडीयू ऑफिस पहुंच जा रहे हैं तो कभी सचिवालय। वे सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि चुनाव समय से पहले हो सकता है। इसलिए सभी तैयार रहें। वे अफसरों को भी यह निर्देश दे चुके हैं और जेडीयू के कार्यकर्ताओं को भी। वे रविवार को बख्तियारपुर भी गए थे।