बिहार के जमुई जिले में देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिससे पूर्व मध्य रेलवे के एक अहम रेलखंड पर यातायात पूरी तरह रुक गया। सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे। यह हादसा झाझा–जसीडीह रेलखंड पर जमुई जिले के सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक, यह मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे, आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत पुल संख्या 676 और पोल संख्या 344/18 के पास अचानक ट्रेन के डिब्बे बेपटरी हो गए।
मालगाड़ी में बड़ी मात्रा में सीमेंट लोड था। डिब्बों के गिरते ही पुल और आसपास के इलाके में सीमेंट के बोरे और मलबा फैल गया। इससे रेल पटरी को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।













