पटना:भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से बीजेपी के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने लालू प्रसाद से मुलाकात की। इस मुलाकात की दो फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लालू प्रसाद को भोजपुरिया समाज का अभिभावक बताया।
निरहुआ ने लालू प्रसाद के पांव छूकर आशीर्वाद लेते हुए फोटो ट्विटर पर शेयर की है। इसके बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पलटी मरबे का..। तो दूसरे ने पूछा क्या हवा का रुख समझ गए हो। यूजर्स निरहुआ से यह भी पूछ रहे हैं कि अहीर रेजीमेंट का क्या हुआ?
ज्यादातर यूजर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं कि निरहुआ ने लालू प्रसाद को भोजपुरिया समाज का अभिभावक क्यों कहा?
निरहुआ ने लालू यादव से मुलाकात की दो तस्वीर पोस्ट की। जिसमें वो आरजेडी सुप्रीमो के पैर छूते नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘ भोजपुरिया समाज के अभिभावक, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी का आशीर्वाद लेवे के साथ ही उहा के स्वास्थ्य लाभ के जानकारी भईल ह। लालू जी के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हमनी के ई पहिला मुलाकात रहल ह। हमनी भोजपुरी के लोकर खूब चर्चा कइली।’
निरहुआ के ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। नंदलाल शर्मा ने लिखा है- ‘अखिलेश जी उनके रिश्तेदार हैं। किसी ने बताया नहीं तुम्हारी बदजुबानी लालू को कि तुम अखिलेश जी को क्या-क्या बोले हो, वरना वहीं….’
विनय गर्ग ने लिखा- ‘यही हमारी गौरवशाली संस्कृति का दर्शन है जहां हम कर्म युद्ध में एक-दूसरे को पराजित करने के लिए पुरजोर प्रयत्न करते हैं, तो दूसरी तरफ कर्मयुद्ध के बाहर सामाजिक स्तर पर उनसे आशीर्वाद भी लेते हैं। जिसको कहते हैं मतभेद रखना, मनभेद नहीं।‘