बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जारी है। यात्रा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेता हिस्सा ले रहे हैं। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पूर्णिया से गुजरी। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ओर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। यात्रा के दौरान लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से हाथ मिलाते नजर आए। सड़क पर बाइक चलाते दोनों नेताओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।