पटना:लोकसभा चुनाव पास है। इसके साथ ही जांच एजेंसियों की कार्रवाई में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है। दिल्ली से लेकर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पूछताछ का दौर जारी है। इसी बीच बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही राहुल गांधी से लेकर लालू यादव और अरविंद केजरीवाल तक सभी हेमंत सोरेन के पक्ष से खड़े दिख रहे हैं। इनका कहना है कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को फर्जी मामलों में फंसा कर परेशान कर रही है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बीजेपी पर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा, “झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है। बीजेपी के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते। बीजेपी का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है। हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं।