बिहार की राजधानी पटना में व्यवसाई गोपाल खेमका हत्याकांड के एक आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। पटना सिटी के माल सलामी इलाके में अपराधी विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। आरोप है कि राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था। बताया जा रहा है कि पुलिस राजा को गिरफ्तार करने पहुंची। इसी दौरान मुठभेड़ हो गई।
जिस जगह पर एनकाउंटर हुआ है, वो ईंट-भट्ठे वाला सुनसान इलाका है। मौके से पुलिस को पिस्तौल, खोखा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, बीती रात 02:45 बजे मालसलामी थाना से 2 किलो मीटर पश्चिम पीर दमरिया घाट के पास मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) मारा गया। राजा पटना का रहने वाला था।
इससे पहले इस हत्याकांड में एक अन्य आरोपी शूटर उमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उमेश कुमार को इस हत्याकांड मुख्य आरोपियों में से एक बताया गया है। एसआईटी की टीम हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।