पटना:टमाटर के बाद अब बाजार में प्याज महंगे होने लगे हैं। प्याज की कीमत इन दिनों 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। इस बीच व्यापारियों ने कहा है कि यह तो शुरुआत है प्याज के दाम अभी और बढ़ेंगे। माना जा रहा है कि इस साल प्याज की खेती सही से नहीं हो पाई है। इसकी वजह से बाजार में प्याज की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
दस से 15 रुपए किलो बिकने वाले प्याज की कीमत आसमान छूने लगी है। खुदरा बाजार में इसकी कीमत 40 रुपए प्रति किलो पहुंच चुकी है। ऐसे में प्याज की कीमत लोगों को परेशान कर रही है।टमाटर की कीमत भी करीब तीन महीने तक लोगों को परेशान करती रही। हालांकि अब इसकी कीमत में कमी आयी है। खुदरा बाजार में इसकी कीमत 40से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। प्याज की कीमत में आई उछाल के संबंध स्थानीय किसानों ने बताया कि प्याज के खेतों में पानी रहने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है।
इस बार नासिक में प्याज की उपजअच्छी नहीं है जिसके कारण दाम में उछाल आया है। इस संबंध में लोगों ने कहा कि सावन के बाद यदि प्याज की कीमत कम नहीं हुई तो किचन पर बोझ काफी बढ़ेगा।थोक व्यापारियों ने बताया कि प्याज के दाम अभी और बढ़ सकते हैं। बताया कि नासिक में प्याज की अच्छी खेती होती है। प्याज उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा नासिक का है।