पटना :पटना में मेदांता अस्पताल की नर्स की दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नर्स पूर्णिया की रहने वाली थी। उसका नाम सोनी है और शादीशुदा थी। एएसपी काम्या मिश्रा के मुताबिक, उसके पति ने ही सोनी की हत्या की है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है।
घटना के समय वह अस्पताल से हॉस्टल लौट रही थी। इसी दौरान युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया, फिर चाकू लहराते हुए फरार हो गया। काम्या मिश्रा ने बताया कि पहली नजर में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। वहीं, दिनदहाड़े वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोग देखते रहे, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया।
बता दें कि एक दिन पहले ही एसएसपी ने अलग-अलग थानेदारों के साथ बैठक की थी। इस दौरान शहर में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए गए थे।
इस वारदात को कंकड़बाग थाने से महज छह सौ मीटर की दूरी पर दिया गया है। घटना तीन बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि सोनी अस्पताल से एक युवक के साथ पैदल हॉस्टल के लिए लौट रही थी। वो पीसी कॉलोनी के साईं नेत्रालय के पास पहुंचने के दौरान उसके साथ चल रहे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। फिर मौके से फरार हो गया।
वारदात के दौरान घटनास्थल पर की दुकानदार मौजूद थे, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया और न ही किसी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। उसकी वक्त एक महिला ऑफिसर वहां से गुजर रही थी, सोनी को सड़क पर तड़पता देख। उन्होंने बॉडीगार्ड से कहकर घायल सोनी को वैदयम अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।