पटना:महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, महागठबंधन बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमने पहले भी कहा था अब भी कहते है बीजेपी को जबतक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं क्योंकि बीजेपी उन्हें पीछे से छुरा घोंप रही है। बीजेपी उन्हें खत्म कर रही है। हमारे नेताओं ने हमेशा उनका सम्मान किया है। उन्हें पीछे से छुरा घोंपा जा रहा है, लेकिन हमारे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है













