जमुई:जमुई सदर अस्पताल में यूरिन बैग की जगह एक मरीज को स्वस्थ्य कर्मचारी ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी। बुधवार को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। यूरिन बैग की जगह मरीज को कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाने का वीडियो भी सामने आया है।
अधिकारियों का कहना है कि एक महीने से अस्पताल में यूरिन बैग का स्टॉक खत्म था। मरीज रेलवे ट्रैक पर घायल हालत में मिला था। वो उठ नहीं पा रहा था, इसलिए हमने यूरिन बैग लगाने को कहा था, लेकिन ये नहीं पता था कि कर्मचारी कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा देंगे। स्वास्थ्य विभाग डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास है।
सोमवार को रेलवे ट्रैक पर लोगों को घायल हालत में एक बुजुर्ग मिला था। इसके बाद उसेअस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। डॉक्टर ने कर्मचारियों को यूरिन बैग लगाने की सलाह दी थी। मंगलवार को उसे यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाई गई थी।
अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने कहा कि अस्पताल में 1 महीने से यूरिन बैग का स्टॉक खत्म हो गया था। हम मरीज के परिवार को बाहर से यूरिन बैग लाने का कहते थे, लेकिन इस मरीज को देखने वाला कोई नहीं था।
यूरिन बैग की जगह पर कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगाना यह गंभीर मामला है। ड्यूटी पर रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मरीज को सोमवार रात अस्पताल में लाया गया था। मंगलवार सुबह बोतल लगाई गई।