पूर्णिया: पूर्णिया में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। अमौर में आई बाढ़ के कारण मरिया की तेज धार में बहने से दलमालपुर गांव के दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मरिया की तेज धार में नहाने के दौरान एक का संतुलन बिगड़ा, जिसके बाद पानी की तेज धार दोनों को अपने साथ बहा ले गई। रौटा के जगदल गांव में पैर फिसलने से 8 वर्षीय मासूम बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में जा समाया। वहीं मीरगंज में भी कदम टोला गांव में बहने वाली नहर में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की जान चली गई।
मृतकों की पहचान दलमालपुर पंचायत के दलमालपुर गांव निवासीमो गुलावर के बेटे अकबर (08) और नूर मोहम्मद के बेटे अदनान (07) के रूप में हुई है। अमौर प्रखण्ड से सामने आई घटना की जानकारी देते हुए मृतकों के परिजनों ने बताया कि दलमालपुर गांव से दो चचेरे भाई अकबर और अदनान मरिया की तेज धार में नहाने गए थे। अमौर में आई बाढ़ के कारण परमान नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से मारिया की तेज धार में नहाने के दौरान बह गए। घंटों के मशक्कत के बाद धार में डूबे दो भाइयों के शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना के बाद से मृतक मासूम के परिजनों में मातम का माहौल है।
दूसरी घटना रौटा थाना क्षेत्र के मालोपारा पंचायत के जगदल गांव से जुड़ी है। घर से 100 मीटर दूर बलराम सिंह के बेटे पवन कुमार (08) जगदल गांव के वार्ड 14 स्थित घर से गांव के ही कुछ दोस्तों के साथ खेलने निकला था। खेलने के क्रम में पवन का पैर फिसला और वह पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा डूबा। देर शाम जब पवन वापस घर नहीं लौटा। तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के क्रम में अगली सुबह सोमवार सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर पानी से भरे गड्ढे में उपलाते शव पर पड़ी। जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी।
इससे जुड़ी तीसरी घटना मीरगंज थाना के दमेली पंचायत के कदम टोला गांव से बहने वाली नहर में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम के परिजनों ने बताया कि कदम टोला गांव निवासी दिनेश पासवान का 3 वर्षीय बेटा रवि कुमार दोस्तों के संग नहर के समीप खेलने गया था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से मासूम गहरे पानी में जा समाया। जिससे उसकी मौत हो हो गयी। फिलहाल मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है।