हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह शनिवार को दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अभी तक कार्रवाई न होने को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं की गई तो देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो जाएगा।
कांग्रेस नेता राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि मजबूरन आत्महत्या के चलते पूरे देश में चिंता का माहौल है। सही सोच के लोगों की आंखों में चिंता है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में हरियाणा सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता इस मामले में न्याय चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने आदेश दे दिए हैं कि आने वाले 3 दिनों में कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करें ताकि लोगों को पता लगे कि हम परिवार के साथ खड़े हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी लोग आएंगे। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि अगर मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो जाएगा। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोगों की आंखों में आंसू हैं और उनके मन में सवाल है कि आम लोगों को न्याय दिलाने में मदद करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी अगर न्याय नहीं मिलता तो आम जनता का क्या होगा।
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले अधिकारी थे। इस घटना को तुरंत संज्ञान लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी को मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा था और इस हद तक टॉर्चर किया जा रहा था कि उनको आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।