उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ स्थित उटंगन नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव कुसियापुर डूगरवाला के 13 युवक और किशोर गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से एक युवक विष्णु को बचा लिया गया जबकि देर रात तक 3 शव बरामद हुए। अब भी 9 युवकों का कोई पता नहीं चल सका है, जिनमें 5 नाबालिग शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे, गांव कुसियापुर के 40-50 लोग मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए उटंगन नदी पहुंचे थे। चामड़ माता मंदिर में नवरात्र पर 4 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसका विसर्जन दशहरे पर होना था। विसर्जन के लिए 11 से 15 युवक और किशोर नदी के अंदर गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, मूर्ति बीच पानी में ले जाते समय अचानक एक युवक का पैर फिसल गया। उसे बचाने की कोशिश में अन्य युवक और किशोर भी गहरे पानी में समा गए। सभी ने हाथ पकड़ रखे थे और मूर्ति को थामे हुए थे, लेकिन गहराई और गड्ढों की जानकारी न होने के कारण वे बच नहीं सके।