बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। यह बैठक बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी। आजादी के बाद पहली बार बिहार में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रखने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कांग्रेस आजादी की दूसरी लड़ाई बिहार और पूरे देश में लड़ने जा रही है। अल्लावरू ने बैठक के बारे में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पूरे देश से कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे।
कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि 24 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक सदाकत आश्रम पटना में आयोजित होगी। इस बैठक में बिहार के साथ पूरे भारत की बात होगी और इनमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। नरेंद्र मोदी 11 साल बाद भी- बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, नाकाम विदेश नीति, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार समेत कई बड़े मुद्दों का हल निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते। नरेंद्र मोदी जनता के मुद्दों को हल करने की दिलचस्पी इसलिए भी नहीं रखते, क्योंकि वे ‘वोट चोरी’ करते हैं। मगर अब जनता समझ चुकी है और इसीलिए ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा दे रही है।