दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार सुबह बम धमाके की अफवाह से हड़कंप मच गया। किसी अज्ञात शख्स द्वारा ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई, जिसके बाद तुरंत हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया।दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने हाईकोर्ट परिसर की गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।डीसीपी ने बताया कि यह सिर्फ एक अफवाह थी, लेकिन धमकी भरे ईमेल की जांच जारी है। साइबर सेल को मेल की सोर्स और सेंडर की पहचान के लिए लगाया गया है।