बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पदोन्नत करते हुए बहुच बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने आकाश को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है। ऐसे में आकाश अब पार्टी में दूसरे नंबर के ताकतवर नेता हो गए हैं। अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे।
आकाश आनंद ने एक्स पर मायावती का आभार जताते हुए कहा कि आदरणीय मायावती जी, बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की चार बार रही मुख्यमंत्री और लोकसभा और राज्यसभा की भी कई बार सदस्य रही हैं। आदरणीय बहन जी का मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने पर पूरे दिल से आभार और धन्यवाद अदा करता हूं। साथ ही मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी और मान्यवर साहब श्री कांशीराम जी के आंदोलन को आदरणीय बहन जी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए पूरे जी-जान से काम करूंगा। पार्टी के मेरे सभी साथियों और नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। जयभीम, जयभारत
बहुजन समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आकाश आनंद जी अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हो गए हैं। पाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,”बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी द्वारा श्री आकाश आनंद जी को बसपा का राष्ट्रीय संयोजक (नेशनल कन्वीनर) नियुक्त करने के लिए आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का बहुत बहुत आभार एवं राष्ट्रीय संयोजक माननीय आकाश आनंद जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जयभीम।’’
पाल की इस पोस्ट को बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी ‘एक्स’ पर साझा किया है।लेकिन अभी इस नई नियुक्ति के बारे में पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि,‘‘बहन जी (मायावती) के निर्देश पर आकाश भैया के साथ मिलकर हम 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।’’ पाल ने दावा किया, ‘‘2027 में 2007 की तर्ज पर हम यूपी में फिर से सरकार बनाएंगे और बहन जी को देश के सबसे बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।