उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर दलित समुदाय के इंजीनियर की पिटाई का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह बिजली विभाग के कार्यालय के अंदर इंजीनियर के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।इंजीनियर का नाम लाल सिंह है। पुलिस ने इस मामले में मुन्ना बहादुर सिंह के खिलाफ मारपीट, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।