झारखंड के देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने के आरोप में दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर मंदिर के पुजारी और देवघर की पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। मनोज तिवारी ने सुल्तानगंज से देवघर तक कांवड़ यात्रा 2 अगस्त को पूरी की थी। इस दौरान निशिकांत दुबे भी उनके साथ थे।
प्राथमिकी के अनुसार, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मद्देनजर पवित्र महीने श्रावण के दौरान वीआईपी या वीवीआईपी प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद दोनों बीजेपी सांसदों ने दो अगस्त को रात 8:45 बजे से नौ बजे के बीच बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश किया और और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया। सांसद निशिकांत दुबे ने प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “पूजा करने के कारण यह केस है। अभी तक 51 केस मेरे उपर दर्ज हैं। कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ़्तारी दूंगा।