महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 27 वर्षीय एक महिला को घरेलू समस्याओं से परेशान होकर अपनी तीन नाबालिग बेटियों को जहर देकर मार डालने के आरोप में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत असनोली गांव के तालेपाड़ा में रहने वाली गृहिणी संध्या संदीप बेरे ने ‘‘वरन भात’’ (चावल और दाल का एक पारंपरिक व्यंजन) में कथित तौर पर कीटनाशक मिलाया और 20 जुलाई को अपनी पांच, आठ और 10 साल की बेटियों को खिला दिया।’’
उन्होंने बताया कि जल्द ही लड़कियों की तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उनमें से दो को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि उन दोनों में से एक की 24 जुलाई को जबकि दूसरी की 25 जुलाई को मौत हो गई जबकि तीसरी लड़की को नासिक के एक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां 24 जुलाई को उसने भी दम तोड़ दिया।