दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आंधी और भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव से मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाहनों को निकलने में दिक्कतें हो रही हैं। दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलभराव के कारण एक कार डूबी हुई देखी गई।
रविवार तड़के राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हुई। इससे लोगों को लंबे समय बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें हुईं।दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 100 उड़ानों पर बारिश का असर देखने को मिला है। 25 से ज्यादा फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा है।