नई दिल्ली: देश के लोगों के एक बार फिर कोरोना वायरस डलाने लगा है। देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते मामलों के बीच सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। सरकार ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की और सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में करीब 3 सालों बाद कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। दिल्ली के अलावा गुजरात, हरियाणा, केरल और कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन और दवाओं समेत अन्य जरूरी सुविधाएं तैयार रखने के लिए कहा गया है।दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों से कोरोना के सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी मापदंडों की दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।