नई दिल्ली:वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की शुरुआत कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद डॉक्टर सैयद नासीर हुसैन ने की है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल बीजेपी के लिए ध्रुवीकरण का टूल है।सैयद नासीर हुसैन ने आगे कहा कि रिजिजू जी ने वक्फ का मायना बताया, वक्फ का मायना दान है जो कोई भी किसी को भी कर सकता है।मोहम्मद साहब के जमाने में गैर मुसलमानों ने भी दान किए।दान का कॉन्सेप्ट हर मजहब में है।
सैयद नासीर हुसैन ने कहा किहमारे यहां दान को रेग्युलेट करने के लिए वक्फ बोर्ड बना।इस देश में एसजीपीसी है, टेंपल ट्रस्ट हैं, आखिर ये क्यों भ्रम फैला रहे हैं।अंग्रेजों को जमाने में वक्फ एक्ट आया था जिसमें सुधार करने के लिए कई संशोधन आए।कांग्रेस के जमाने में जो संशोधन आए थे, उसमें पूरा सहयोग और सपोर्ट इनका था।वक्फ बोर्ड के खिलाफ सबसे बड़ा भ्रम फैलाया गया है कि वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को अपनी जमीन घोषित कर देता था।क्या देश में रेवेन्यू रिकॉर्ड नहीं है, कानून नहीं है, कोर्ट नहीं है।हम ट्रेन में नमाज पढ़ते हैं तो क्या ट्रेन हमारी हो गई।
उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर किए जा रहे दावे गलत हैं।कहा जा रहा है कि आप कोर्ट नहीं जा सकते, कोर्ट जा सकते हैं।बिल्कुल जा सकते हैं कोर्ट है, हाईकोर्ट है, सुप्रीम कोर्ट है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी का मकसद दंगा फसाद कराना है। बीजेपी प्रोपर्टी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। ये 123 प्रोपर्टी जिसका जिक्र रिजिजू ने किया था ये प्रोपर्टी या तो दरगाह है, मस्जिद हैं या ईदगाह है। ये लोग हर चीज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।