मुजफ्फरपुर:बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ के रहने वाले टुनटुन चौधरी के रूप में हुई है।
सदर थाना क्षेत्र के ठाकुर हाऊस के पास सदर थाना क्षेत्र के पताही वार्ड संख्या-3 के निवासी रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी अपनी बुलेट से यादव नगर चौक से पान खाकर वापस अपने घर को लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने ठाकुर हाऊस के पास उन्हें गोली मार दी। उनकी मौत हो गई। करीब 3 साल पहले भी बदमाशों ने पताही के पास उनपर हमला किया था। उन्हें गोली मारी गई थी।