पटना :बिहार के कई हिस्सों में हाल ही में पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों के बीच पुलिस विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि वर्दीधारी लोग आत्मरक्षा में गोली चला सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे।
अपर महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा, “राज्य के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।