हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया तथा मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ जिलों में आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति तथा चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी, चंबा के डलहौजी और कुल्लू जिले के मनाली और आसपास के इलाकों में हिमपात हुआ। मंडी जिले के सेराज, पराशर, शिकारी और कमरूनाग से भी हिमपात की खबरें मिलीं।
हिमपात से होटल व्यवसायियों को पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद जगी।
इससे लंबे समय से राज्य में सूखे की स्थिति को लेकर चिंतित बागवानों को भी राहत मिली। सेब की खेती के लिए बर्फ को फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, शुष्कता को पूरी तरह से रोकने के लिए हिमपात अपर्याप्त था।