सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को लेकर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को बरकरार रखने का फैसला किया है। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मदरसा एक्ट संविधान के खिलाफ नहीं है। इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सही नहीं था।
इसी साल मार्च में ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मदरसा बोर्ड एक्ट को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिस पर 22 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब फैसले आया है।