हरियाणा के पंचकूला में सड़क हादसा हुआ है। मोरनी में टिक्कर ताल के पास स्कूल बस खाई में गिर गई है। हादसे में 10 से 15 बच्चों के घायल होने की खबर है। ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और स्टाफ के सदस्य घूमने के लिए पंचकूला के मोरनी हिल्स जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक बस पलट गई।