नई दिल्ली:कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड के खिलाफ हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को सुप्रीम कोर्ट ने काम पर लौटने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि सभी डॉक्टरों को मंगलवार पांच बजे तक काम पर लौटना होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर मंगलवार तक काम पर लौट आते हैं तो उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी से यदि लगातार अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। कोर्ट इस मामले में अब 17 सितंबर को सुनवाई करेगा।