नई दिल्ली:बिहार में डॉक्टरों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से आहूत हड़ताल में शामिल प्रदर्शनकारी चिकित्सक कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के सिलसिले में न्याय की मांग कर रहे हैं।हालांकि, इस दौरान राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।
आईएमए की बिहार इकाई के मुख्य संरक्षक सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘ आज सुबह छह बजे से शुरू हुई हड़ताल 24 घंटे तक जारी रहेगी। इस दौरान कोई भी नियमित ओपीडी या वैकल्पिक सर्जरी नहीं होगी।’’हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई भयावह घटना के विरोध में आहूत हड़ताल के दौरान राज्य भर के अस्पतालों में ‘सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और चिकित्साकर्मियों की तैनाती रहेगी।