नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई करने के मामले पर मचे हंगामे के बीच केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को लोकसभा में बयान दिया। लेकिन कांग्रेस, टीएमसी और सपा सहित अन्य कई विपक्षी दलों के सांसदों ने इस मामले में सरकार पर ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया और विरोध में सदन से वाकआउट कर दिया।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने विनेश फोगाट मामले में सदन को बताया कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन (100 ग्राम) होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खेल रही थी। स्पर्धा के लिए विनेश का वजन 50 किग्रा होना अनिवार्य था। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ के नियमों के अनुसार, सभी प्रतियोगिताओं के लिए, संबंधित श्रेणी के लिए प्रत्येक सुबह वजन-माप का आयोजन किया जाता है।