नई दिल्ली: नई दिल्ली में बारिश के बाद संसद की नई इमारत में जलभराव और पानी टपकने को लेकर विपक्ष ने काफी नाराजगी जताई है। इसे लेकर कांग्रेस ने एक नोटिस भी दिया है। कांग्रेस ने संसद में पानी भरने पर सवाल उठाते हुए ये नोटिस दिया है।कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां नई संसद भवन के अंदर पानी का रिसाव देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि छत से पानी का रिसाव हो रहा है और गिरते हुए पानी को फैलने से रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखी गई है।कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है, जो कि निर्माण पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही सामने आई है।
अखिलेश यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।”
उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आगे लिखा, “जनता पूछ रही है कि बीजेपी सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…।”