नई दिल्ली: बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इनमें कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं। इसका कारण कई विधायकों का लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसमें जीत के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इनमें से कुछ सीटें विधायकों के निधन के बाद भी खाली हुई हैं।