पूर्वी चंपारण:बिहार में पुल-पुलियों के टूटने का सिलसिला जारी है। अब, रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में एक पुलिया ध्वस्त हो गई। एक और पुलिया के ध्वस्त होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में पुल-पुलिया गिरना परंपरा बनती जा रही है।
दरअसल रविवार को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के मधुबन प्रखंड स्थित लोहरगावां गांव में एक पुलिया ध्वस्त हो गई। इस पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हुआ था। इसका निर्माण 2019 में दो लाख रुपये की लागत से किया गया था। सड़क और पुलिया के रखरखाव और अनुरंक्षण की तिथि से दो महीने पहले ही पुलिया ध्वस्त हो गई।