मुंबई:शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि महायुति में उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी ‘लिफ्ट-राइड’ मात्र संयोग थी, इससे अधिक कुछ नहीं। दोनों नेताओं के आज विधानभवन में लिफ्ट में एक साथ यात्रा पर शुरू हुई अटकलों को ठाकरे ने सिरे से खारिज कर दिया। ठाकरे ने फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ (1965) के एक लोकप्रिय गीत का हवाला दिया और कहा, “… ‘ना, ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’…बीजेपी के साथ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है…आप निश्चिंत रहें।”
लिफ्ट में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच ठाकरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ऐसा कहा जाता है कि दीवारों के कान होते हैं, इसलिए अब से कोई भी गुप्त बातचीत केवल लिफ्ट में ही होनी चाहिए!” बीजेपी मंत्री चंद्रकांत पाटिल के विधान भवन में शिवसेना (यूबीटी) कार्यालय में एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचने पर जब पत्रकारों ने उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि किसने किसे आंख मारी, तो ठाकरे ने इसे खारिज करते हुए कहा,” कल से मैं चश्मा पहनूंगा।