नई दिल्ली:कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मंगलवार को अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर बुधवार को सुबह 11 बजे से सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। वहीं चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेता आज रात दिल्ली में बैठक करेंगे।
सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के. सुरेश द्वारा जारी व्हिप में कहा गया है कि कल यानी बुधवार, 26 जून, 2024 को लोकसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे 26 जून, 2024 को सुबह 11:00 बजे से सदन के स्थगन तक उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।