<h2 class="undefined styles-m__story-sub-title__1esy_">देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट जारी है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। जल संकट के बीच मैदान गढ़ी में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की गई। इस दौरान पानी के लिए लोग मारा-मारी करते दिए।</h2>