मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हमलावर है। अब, उसने तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में हुए घोटालों को लेकर ‘एमपी फाइल्स’ नाम की एक वेब सीरीज तैयार की है। इस वेब सीरीज की सीडी प्रधानमंत्री को भेजे जाने की बात कही जा रही है। पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का जबलपुर आना हुआ और उन्होंने यहां पर राज्य की भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त करार दिया। यहां तक आरोप लगाया कि भाजपा के 220 महीनों के शासनकाल में 225 घोटाले हुए हैं। राज्य की कांग्रेस इकाई ने इन्हीं 225 घोटालों पर वेब सीरीज तैयार की है। यह वेब सीरीज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं ने मिलकर तैयार की है।