नई दिल्ली: देश में झुलसा देने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। भीषण गर्मी के साथ लू की मार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इन राज्यों में लू की मार भी जारी रहेगी।
आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, गंगायी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और गुजरात में भी हीटवेव चलने वाली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिमी राजस्थान में रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।