नई दिल्ली:देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होना है। इनमें पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 सीटों और ओडिशा की 21 में से 4 सीटों पर भी मतदान होना है।
पश्चिम बंगाल की जिन 8 सीटों पर मतदान होना है उनमें, बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम सीट शामिल है। वहीं, ओडिशा की जिन 4 सीटों पर मतदान होना है उनमें कालाहांडी, नबरंगपुर, बरहामपुर और कोरापुट सीट शामिल है।
चौथे चरण में कई दिग्गज उम्मीवारों की किस्मत दांव पर है। इनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता महुआ मोइत्रा चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से है, जो कृष्णानगर राजपरिवार से हैं। इस सीट पर साल 2019 के चुनाव में महुआ ने बीजेपी के कल्याण चौबे को 63,218 वोटों से हराया था। वहीं, साल 2014 में टीएमसी के तापस पाल ने सीपीएम प्रत्याशी के शांतनु झा को हराया था।
वहीं, पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। अहलूवालिया को पवन सिंह की जगह टिकट मिला है। इस सीट पर टीएमसी ने अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो इस सीट से मौजूदा सांसद हैं।