नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चार जून को सरकार नहीं बना पायेगी। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है, तो देश की दिशा और नियति दोनों बदल जायेगी।
केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल का यह पहला रोड शो था।केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इतिहास करवट ले रहा है। यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो देश की दिशा और किस्मत बदल जायेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। मुझे आपके समर्थन की जरूरत है। देश ने कभी किसी तानाशाह को स्वीकार नहीं किया और जनता ने उन्हें हटा दिया। मैं तानाशाही से लड़ने के लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं।
उन्होंने दावा किया कि चार जून को मोदी सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘वे हर जगह सीट हार रहे हैं, चाहे वह कर्नाटक हो, हरियाणा हो। पंजाब में, वे कुछ भी नहीं जीतेंगे और यहां तक कि दिल्ली में भी सभी सात सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन जीत दर्ज करेगा।’’
केजरीवाल ने कहा कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जायेगा।उन्होंने कहा, ‘‘जेल से रिहा होने के बाद मैं सीधे आपके पास आया हूं। मुझे दिल्ली के लोगों की बहुत याद आई। मैं उन करोड़ों लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने प्रार्थना की और मेरे लिए आशीर्वाद भेजा।