नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में 63 साल के डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। डॉक्टर योगेश का शव जंगपुरा सी ब्लॉक स्थित उनके घर के किचन में मिला है। मृतक पेशे से जनरल फिजिशियन थे और अपनी पत्नी डॉ. नीना पॉल के साथ रहते थे, जो दिल्ली सरकार के अस्पताल में डॉक्टर हैं। खबरों के मुताबिक, इस वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर के किचन से शव बरामद करने के बाद क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। कमरों में तोड़फोड़ होने की वजह से लूटपाट के संकेत मिल रहे हैं। मामले की जांच जारी है।