नई दिल्ली:देश के ज्यादातर हिस्सों में तपती गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ रहा है। मौमस विभाग ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, सौराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक के लू का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तूफान और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में 2 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में तेज गरज की बिजली और हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।